Pathan Box Office Collection Day 14 : शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' हिंदी बेल्ट में 'रॉकी भाई' से भी आगे निकल गई

Pathan Box Office Collection Day 14 : बॉक्स ऑफिस पर पठान नाम की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही। रोजाना नए रिकॉर्ड्स बना और तोड़ रही है। शाहरुख की फिल्म पठान 14वे दिन की कमाई सभी भाषाओं को मिलाकर 8 करोड़ की रही। पहले ही सप्ताह में फिल्म ने 364.15 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन कर ये बता दिया था की बॉलीवुड का बादशाह अपनी कुर्सी पे बैठ चुका है, और मौसम बदलने वाला है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' हिंदी बेल्ट में 'रॉकी भाई' से भी आगे निकल गई इस फिल्म ने आमिर खान स्टारर ' दंगल ' को पीछे छोड़ते हुए, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। Pic credit : Pinterest इसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' हिंदी बेल्ट में रॉकी भाई के भी रिकॉर्ड को तोड़ उनसे आगे निकल गई है। 14वे दिन ही यश की KGF चैप्टर : 2 का रिकॉर्ड टूटा और पठान ने अपनी बादशाहत कायम की । पठान को मिली जबरदस्त सफलता के कारण 400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता अब शाहरुख खान बन गए हैं। Read more : Varisu Movie box office collection ...