Hanuman Teaser Review :
तेलुगु सिनेमा से एक और अनोखी फिल्म निकलकर सामने आई है, जो हमारे दिव्य इतिहास और संस्कृति के ऊपर आधारित है। लेकिन इस बार स्वयं हनुमान जी आ रहे हैं और पूरी फिल्म उन्ही पर केंद्रित होगी। हाल ही में कार्तिकेय 2 में हम श्री कृष्ण से मिले थे, वो फिल्म कितनी अद्भुत थी इसका अंदाजा हमने फिल्म के कलेक्शन से भी लगा लिया, जिसने ना सिर्फ तेलगु और दक्षिण भारत बल्कि हिंदी में भी कलेक्शन के नए प्रतिमान स्थापित किए थे।
हम सभी बचपन से ही भगवान महाबली हनुमान जी और उनकी महान गाथाओं के बारे में सुनते आ रहे हैं। हिंदूधर्म में उनकी महिमा, गुण, भक्ति और शक्ति के बारे में अनेक ग्रंथों एवं पुस्तकों में उल्लेख मिलता है। उन्हें अष्ट सिद्धि और नवनिधि के दाता कहा जाता है। मना जाता है, की उन्हें अमरत्व का वरदान प्राप्त है और वे कलियुग के अंत तक पृथ्वी पर ही वास करेंगे।
बचपन से ही हमने हनुमान जी से जुड़ी काफी सारी फिल्में, कार्टून और एनीमेशन देखी हैं। लेकिन इस बार स्वयं हनुमान जी थिएटर्स में आने वाले हैं।
Pic credit: Twitter
हनुमान फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत रामभक्त महाबली हनुमान के विशालकाय प्रतिमा से होती है,जो स्वयं पर्वत की आकृति में बना हुआ है। ये दृश्य और साथ में चलने वाला हनुमान जी की आवाज में 'राम...........राम' इससे पहले आपने शायद ही इतना कोई अद्भुत दृश्य देखा हो। फिल्म का सेट एक काल्पनिक गांव अंजनदारी में है। यह हनुमान जी के जन्म स्थान से जुड़ा हुआ है, इसलिए फिल्म में देखने को मिलेगा।
Pic credit: Twitter
यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का ही एक पार्ट है। ये काफी अंडर रेटेड डायरेक्टर हैं, जिनकी योग्यता को काफी कम लोग जानते होंगे। इनकी इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ज़ोंबी रेड्डी (2021) जिसका लेवल और कांसेप्ट हॉलीवुड सिनेमा के समान ही था।
हनुमान फिल्म की खास बात है, इसकी अनोखी कहानी को भगवान हनुमान के करीब लेकर जाती है, बैकग्राउंड में चलने वाली हनुमान चालीसा पूरे टीजर में उनके होने का अहसास देता रहता है। फिल्म में पहाड़, समुद्र और बर्फ के क्षेत्र देखने को मिलते हैं, जिनके दृश्य मन को शांति देते हैं। एक्टर तेजा जिन्हें काफी कम लोग जानते होंगे लेकिन इनमें टैलेंट की कोई कमी नही है। उन्हें एक सुपरहीरो की तरह दिखाया गया है, जिसमे शायद भगवान हनुमान का आशीर्वाद हो, जो बुराई से लड़ने में उनकी सहायता करेगा। अंत में बर्फीले क्षेत्र की पहाड़ियों में एक गुफा जिसमे स्वयं हनुमान जी के दर्शन होते हैं, और पुनः " राम...................राम............." का उच्चारण करते हुए अद्भुत टीजर का अंत होता है। फिल्म की खास बातें टीजर में तो दिख ही गई लेकिन काफी कुछ बाकी है, जिसका टीजर ही इतना अद्भुत है, तो पूरी फिल्म का तो अंदाजा भी नहीं लगा सकते।
Budget & Starcast
Budget - फिल्म का बजट मात्र 12 करोड़ है, यह सुनने में अविश्वसनीय लगता है। लेकिन तमिल फिल्मों की यही तो खास बात है, की वो बड़े बड़े अभिनेताओं को लेकर फिल्म के बजट को बड़ा नही करते बल्कि टैलेंटेड एक्टर्स को मौका देते हैं।
Starcast - तेजा सज्जा और अमृता अय्यर मुख्य किरदार हैं।
फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है, साथ ही कहानी उन्होंने ही तैयार की है। प्रोडक्शन का काम प्राइम शो एंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया है।
VFX and comparison with Aadipurush
हनुमान फिल्म का VFX कितना अच्छा है, इसका अंदाजा आप टीजर के शुरू होते ही और फिर खत्म होते वक्त ही लगा चुके होंगे।
लेकिन हनुमान फिल्म का टीजर रिलीज होते ही इसकी तुलना प्रभास की फिल्म आदिपुरुष से होने लगी । सोशल मीडिया पर इन दोनो फिल्मों की तुलना ट्रेंड पर चल रही है। जैसा कि हमसभी जानते हैं। बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म देने वाले एक्टर प्रभास और ओम राउत जो हिस्टोरिकल फिल्मों को बेहतरीन बनाने के लिए जाने जाते हैं उनकी फिल्म आदिपुरुष का टीजर अक्टूबर में ही रिलीज हुआ था, जिसका VFX इतना खराब था की सोशल मीडिया पर उसकी जमकर ट्रॉलिंग हुई और इतने खराब VFX के कारण ही मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट आग बढ़ा दी है और ये फिल्म अब जनवरी में रिलीज नही होगी।
दोनो फिल्मों की तुलना करें तो -
1. हनुमान फिल्म का VFX काफी हाई लेवल का है। कुछ दृश्य एकदम वास्तिविक लगते हैं, जबकि आदिपुरुष के टीजर में कोई भी दृश्य वास्तविक नही लगता बल्कि एनीमेशन लगता है, क्योंकि इस फिल्म का VFX बिलकुल खराब है।
2. हनुमान फिल्म के स्टारकास्ट और आदिपुरुष के स्टारकास्ट में काफी अंतर है। आदिपुरूष में जहां प्रभास और कृति सेनन जैसे बड़े बड़े चेहरे हैं, जबकि हनुमान में एक ऐसा एक्टर जिसको ज्यादा लोग नही जानते लेकिन टैलेंट कूट कूट के भरा है।
3.हनुमान और आदिपुरुष के बजट में आसमान जमीन का अंतर है। आदिपुरूष का बजट बहुत ज्यादा है, पहले से ही फिल्म 500 करोड़ जैसे भारी भरकम बजट के साथ था और अब इसके VFX के खराब होने के बाद उसको ठीक करने में 100 करोड़ और लगेंगे। तो अब आदिपुरुष 600 करोड़ की भारी भरकम बजट के साथ रिलीज होगी। इसके तुलना में हनुमान फिल्म का बजट कुछ भी नही है। हनुमान मात्र 12 करोड़ में बनी है।
तो ये थी फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें और कुछ ऐसी जानकारी जो हमे पता होनी चाहिए। इसके अलावा फिल्म रिलीज होने के बाद इसके कलेक्शन के बारे में जानेंगे। लेकिन कंटारा और कार्तिकेय 2 जैसी फिल्में जो भारत के कल्चर और अद्भुत इतिहास पर आधारित थी और साथ ही छोटे बजट की थी, फिर भी हिंदी और तेलगु सभी भाषाओं में अच्छा कलेक्शन करके सफल रही। उसी तरह अब हनुमान से भी वहीं उम्मीदें हैं और यह अनुमान लगभग सही साबित होगा क्योंकि अच्छा कंटेंट और विशेषतः जिसमे भारत के कल्चर और इतिहास की झलक मिलती हो, हर दिशा में सबके पास पहुंचनी चाहिए।
फिल्मों से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए 👇
Follow me on instagram - @dailymoviesview
Follow me on instagram - @dailymoviesview
Telegram link - Home page < main Menu
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें