Pathan Teaser : review| Shahrukh Khan comeback| YRF50
Pathan Teaser : Review
शाहरुख खान के जन्म दिन पर उनके फैंस को सरप्राइज़ गिफ्ट मिला, जब ऑफिशियली उनके सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म पठान का टीजर रिलीज हुआ। देश दुनिया में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं, उनकी खुशी शाहरुख ने डबल कर दी।
शाहरुख खान जो बॉलीवुड के बादशाह हैं, उनकी अंतिम फिल्म 'जीरो' जो 4 साल पहले 2018 में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म को लोगों का कुछ खास रिस्पॉन्स नही मिल पाया। लेकिन अब शाहरुख 4 साल बाद बॉलीवुड को ये बताने लौट आए हैं, की बादशाह फिर से आ गया है, और इस बार जबरदस्त एक्शन और खतरनाक लुक के साथ सिनेमाघरों में आने का संदेश दे चुका है।
अगर आपने अबतक पठान का टीजर नही देखा तो तुरंत यूट्यूब पे जाइए और देख डालिए। शाहरुख खान रोंगटे खड़े कर देंगे जैसे उनके डायलॉग और लुक्स है। एक्शन एक्शन और लगातार एक्शन एक खतरनाक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ ये टीजर की जान है, और बेशक फिल्म की भी। एक खतरनाक एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसकी बॉलीवुड को जरूरत है, वो अब सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें