Bediya : Trailer| Review| Budget| Maddock Films
Bhediya Trailer :
Review
काफी टाइम बाद बिलकुल बदलापुर वाले सीरियस वरुण धवन सामने आए है। फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन हैं। अमर कौशिक का हॉरर कॉमेडी के साथ सुपरनैचुरल पावर वाले एंगल डालने का उनकी क्रिएटिव सोच ये बिलकुल Unique concept है।
वेयरवुल्फ जो हम आजतक हॉलीवुड फिल्मों में देखते आए थे। कल्पना नही की थी की बॉलीवुड में भी देखने को मिलेगा। VFX और visuals बिलकुल टॉप लेवल के हैं। वरुण का इंसान से भेड़िया बनने वाला सीन हो या आग की लपटों में भेड़िए का प्रकट होना या फिर जंगल का सीन। ये तीनो सीन काफी हैं, टॉप लेवल के वीएफएक्स और सिनेमेटोग्राफी को बताने के लिए और फिल्म वैसे भी 3d में भी रिलीज होगी तो फिल्म देखने का मजा अलग ही होने वाला है।
डायलॉग की बात करें या फिल्म के साथ चलने वाली म्यूजिक की या फिर ट्रेलर में दिखाए गए गाने की बिलकुल Unique और अलग हटके है।
कृति सेनन इस फिल्म में डॉक्टर के लुक में बाकी फिल्मों से अलग लग रही हैं और फिल्म की स्टारकास्ट आउटस्टैंडिंग और काफी टैलेंटेड है। विशेषकर अभिषेक बनर्जी जिन्होंने अपनी दमदार और कॉमेडी वाला अवतार स्त्री फिल्म में 'जना' के रूप में दिखाया था, इस बार भी उसी तरह से हमारी हसी निकलने वाले हैं।
About This Film :
'भेड़िया' ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही बॉलीवुड की इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म साबित हो सकती है। क्योंकि फिल्म की स्टोरी बिलकुल अलग है, हॉरर कॉमेडी फिल्म को इमोशनल ड्रामा और लव से दूर रखा गया है जो अक्सर बॉलीवुड फिल्मों के ना चलने की बड़ी वजह हैं।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात फिल्म की रिलीज के बाद ही तय होगी।
जिस तरह Maddock studio की 2018 में रिलीज हुई फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर " स्त्री " ब्लॉकबस्टर फिल्म हुई थी उसी तरह भेड़िया भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
Read Latest Post : Pathan Teaser : review| Shahrukh Khan comeback| YRF50
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें