Varisu box office collection
Varisu थालापति विजय की हाल में ही में रिलीज हुई 'फैमिली एक्शन,रोमांस फिल्म है। बीस्ट की असफलता के बाद थालापति का शानदार धमाकेदार वापसी हुई । फिल्म ने अपनी ओपनिंग में ही 47.20cr का कलेक्शन किया । फिल्म की कमाई के बारे में जानने से पहले इसकी कहानी और अन्य जानकारियां देखते हैं,फिर इसके दिन प्रतिदिन की अबतक की कमाई के बारे में जानेंगे।
Pic credit: pinterest
फिल्म रिव्यू :
वारिसु की कहानी भारत के एक बड़े व्यापारी राजेंद्रन से शुरू होती है। उसके दो बेटे जय और अजय उसका कारोबार संभालते हैं। तीसरा बेटा विजय अपने परिवार और बिजनेस से दूर खुदमे मगन रहता है।जब राजेंद्रन को अपने कैंसर के बारे में पता चलता है तो वो कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता में पड़ जाता है की आखिर वारिस किसे बनाया जाए।
दोनो बेटे काबिल नही थे की बिजनेस संभाल सके और विजय तो अपनी ही दुनिया में परिवार से अलग रहते हैं। जब परिस्थिति बिगड़ने लगती है तो विजय को बुलावा जाता है, और मां के जन्मदिन के मौके पर उसे घर आना ही पड़ता है, आखिर एक बेटा कैसे ना आए।
विजय अपने पिता के साथ अपने परिवार को वापस समेटने की कोशिश करते हैं। रिश्तों के कई रंग इस फिल्म में देखने को मिलेंगे साथ ही उसकी महत्ता को भी दिखाया गया है। परिवार से जुड़ी ही एक सिख इसमें मिलती है की गलती चाहे बड़े से हुई हो या छोटों से उसे स्वीकार करने में और रिश्तों को वापस जोड़ने में ही सबका हित होता है।
रश्मिका मन्दाना बॉलीवुड में भले ही कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन तमिल और तेलुगु सिनेमा में फैंस ने उनके लिए अपना प्यार हमेशा दिखाया है, जो इस फिल्म में भी देखने को मिला। 'श्रीबल्ली' का अंदाज इस फिल्म में भी सबको रास आया।
Pic credit: Pinterest
प्रकाश राज अपने विलेन वाले अंदाज में हमेशा की तरह इस बार भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं और सच पूछो तो यही उनकी खासियत भी है। इसके अलावा जाया सुधा भी एक मां के किरदार में हमेशा की तरह शानदार अभिनय में नजर आई हैं।
मुख्य बिंदु :
मुख्य एवं अन्य पात्र : थलापति विजय, रश्मिक मन्दाना, प्रकाश राज, जाया सुधा
निर्देशक : वामसी पेडीपैली
निर्माता : दिल राजा, शिरीष
बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
फिल्म का बजट 200cr है, लेकिन ये मात्र 7 दिनों में ही फिल्म ने वसूल लिए। मात्र 7 दोनो में ही फिल्म की पूरी कमाई 200 करोड़ से भी ज्यादा की हुई । फिल्म को पोंगल रिलीज का भी फायदा मिला। इसके अलावा इसके साथ ही रिलीज हुई फिल्में जो बड़े सितारों से सजी है, जैसे : थुनिवु ( अजीत कुमार ), वाल्टेयर वीरय्यया ( मेगास्टार चिरंजीवी) और वीरा सिंह रेड्डी ( नंदमुरी बालकृष्ण ) जैसी बड़ी फिल्मों का भी कुछ खास असर वारिसु पर नही हुआ।
फिल्म की अबतक की बॉक्स आफिस पर कमाई :
दिन 1: 26.7cr ( worldwide - 47.20cr)
दिन 2: 11.55cr
दिन 3: 10.1cr
दिन 4: 18.4cr
दिन 5: 20.5cr
दिन 6: 17cr
दिन 7: 15.55cr
दिन 8: 7cr
दिन 9: 4.25cr
9 दिनों में फिल्म ने पूरे भारत में 153.65cr की कमाई की । इसके अलावा विदेशों में भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की जो अबतक कुल 74cr हैं। इस प्रकार फिल्म ने अबतक पूरे 227.65cr की कमाई की है।
फिल्म को जिस प्रकार दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है इसकी कमाई कुल 400 करोड़ तक जाने की संभावना है। थलापति विजय के फैंस के लिए ये अच्छी खबर है।
फिल्म के आगे की कमाई इसी में प्रदर्शित होगी और अन्य जानकारियां भी अपडेट की जाएंगी।
फिल्मों से जुड़ी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और अन्य जानकारियों के लिए आप हमे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं जहां रोज अपडेट किया जाता है।
Instagram - @dailymoviesview
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें