NETFLIX TOP MOVIESनेटफ्लिक्स पे देश और दुनिया की तमाम फ़िल्में रोज़ रिलीज़ की जाती हैं। लगभग सभी भाषाओँ में फ़िल्में उपलब्ध हैं, जैसे - ENGLISH LANGUAGE में 3186; HINDI की 552; SPANISH - 364; JAPANESE - 214; KOREAN - 147; FRENCH - 126; ARABIC - 134; TAMIL - 56; MALAYALAM - 43; PUNJABI - 30; OTHER - 230; OTT PLATEFORMS जिसमे NETFLIX NO 1 प्लेटफॉर्म है, इसके बाद क्रमशः DISNEY + HOTSTAR, HULU, ESPN + और AMAZON PRIME VIDEO आते हैं। इन प्लैटफॉर्म्स ने लोगों की जिंदगी काफी आसान बनायीं है, अब फ़िल्में सीधे इनपे रिलीज़ होती है या फिर सिनेमाघरों में भी RELEASE के बाद तुरंत इनपे हो ही जाती है। लोग घर बैठे नयी फ़िल्में देख सकते हैं, हॉल जाने की कोई जरुरत नहीं है।
Image credit - Pinterest
फिल्में सामज का आईना होती हैं, फ़िल्में चाहे किसी भी भाषा में हों अच्छा कंटेंट अच्छी स्टोरी लाइन काफी जरुरी है। हम जब कभी कोई फिल्म देखने जाते हैं तो कुछ खास या घिसी पिटी कहानी देखके ऊब जातें हैं, लेकिन जब हम एक रोमांचक और अच्छीं कहानी वाली फिल्म देखते हैं तो वो जैसे हमारे दिमाग में छाप जाता है और हम उसके बारे में सबको बताते हैं और हों सके तो फिर से भी देख लेते हैं। उन्ही में से कुछ फिल्मों के बारे में बताया जा रहा है, जिनका कंटेंट बिलकुल अनोखा है और एक्शन, थ्रिलर,हॉरर, सस्पेंस के साथ साथ कॉमेडी भी हाई लेवल की है :-
The Gray Man
Netflix पर इस साल रिलीज हुई फिल्म The Gray Man Action से भरपूर है। फिल्म की कहानी शुरू होती है, अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के एक गुप्त डिवीजन सिएरा के एजेंट, सिएरा सिक्स ( Ryan Gosling ) को बैंकॉक में एक शख्स को पकड़ कर उसका सारा सामान लूट लाने को कहा जाता है। इसके अलावा इनके सीनियर एजेंट की बेटी की हिफाजत की जिम्मेवारी भी सिक्स की ही होती है। इससे फिल्म में एक इमोशनल टच भी देखने को मिलता है। ऐसे ये पूरी फिल्म एक्शन से भरपूर है और एक्शन सीन्स बिलकुल अलग ही लेवल के हैं। फिल्म के अंत में इसके अगले पार्ट के लिए गजब का सस्पेंस बनाया गया है। फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष भी एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
Image credit - pinterest
Star cast : Ryan Gosling , Anade Armas, Chris Evans, Dhanush, Juliya Butters
Director : Anthony Russo, Joe Russo ( Russo Brothers )
Budget : 20 crore USD
HIT : The First Case
राजकुमार राव और सानिया मल्होत्रा स्टारर हिट : द फर्स्ट केस 2020 में आयी दक्षिण भारतीय फिल्म जो तेलुगु भाषा में रिलीज़ हुई थी उसकी रीमेक है। राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं और ये एक सस्पेंस एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक लड़की अजीब तरीके से लापता हो जाती है और ठीक उसी दिन राजकुमार राव की पत्नी भी लापता हो जाती है बिलकुल रहस्यमई तरीके से ये सारी प्रक्रिया होती है और केस जैसे जैसे आगे बढ़ता है और भी पेचीदा होता जाता है,आपकी दिमाग की इतनी ज्यादा परीक्षा होगी की आपको समझ नही आयेगा की आखिर अपराधी कौन है। फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग मिली थी और बजट बस 6 करोड़ था और फिल्म ने 18 करोड़ का कलेक्शन किया।
Image credit - pinterest
Radhe shyam
बाहुबली से देश और दुनिया में प्रसिद्ध होने वाले अभिनेता प्रभास की ये फिल्म बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म में प्रभास एक प्रसिद्ध हस्त्रेखाविद् की भूमिका में हैं और उन्होंने दमदार रोल निभाया है। जो पूरी दुनिया का भविष्य देख सकते हैं। ये बाद में एक डॉक्टर प्रेरणा से मिलते हैं और इन दोनो की कहानी आगे बढ़ती है । लेकिन पूरी दुनिया का भाग्य देखने वाले को अपना भविष्य भी पता होता ही है जिसमे प्यार और शादी दोनो नही लिखी होती इसलिए प्रभास आगे जाके शादी से इंकार कर देते हैं। लेकिन फिर इनके गुरु जी जिन्होंने इनको हस्तरेखा की शिक्षा दी थी इनका मार्गदर्शन करते हैं और ये कहते हैं की " मनुष्य का भाग्य 90 प्रतिशत ईश्वर लिखता है लेकिन 10 प्रतिशत खुद उसके हाथ में होता है जिसमे वो खुद अपने भविष्य और भाग्य का निर्माण कर सकता है।" फिर शुरू होती है जंग प्यार और किस्मत के बीच। फिल्म प्रभास की बाकी फिल्मों की तरह ही काफी अच्छी है, डायलॉग जबरदस्त हैं।
Image credit - pinterest
फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का बजट 300 crore था और फिल्म ने 214 crore का कलेक्शन किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पे कुछ खास नहीं चली लेकिन फिल्म काफी अनोखी कहानी के साथ फैंस के सामने प्रस्तुत हुई थी ।
Bhool Bhulaiya 2
बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे कार्तिक आर्यन जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस साल की हिंदी फिल्म भूल भुलैया 2 रही है, और कार्तिक आर्यन की भी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म रही। फिल्म का बजट लगभग 70 crore था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 230 crore का किया।
ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, इसके पहले भूल भुलैया में अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था और फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया। लेकिन अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार को छोड़कर कार्तिक आर्यन पर प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भरोसा दिखाया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अक्षय कुमार से भी ज्यादा कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के लिए सही साबित हुए ।
फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू भी मुख्य भूमिका में हैं, राजपाल यादव को साइड रोल में कॉमेडी के जिम्मा दिया गया है, लेकिन फिल्म की जान हैं कार्तिक आर्यन जिनको इस फिल्म में धोखेबाज मनोचिकित्सक और रूह बाबा बनके लाया जाता है। फिल्म में मंजुलिका की ठाकुर महल में दोबारा वापसी होती है जो इस बार और भी भयानक और बदला लेने को तैयार होती है, तो इस फिल्म में थोड़ा डर भी लग सकता है लेकिन कार्तिक का अंदाज और फिल्म चलने का उनका तरीका बिलकुल अलग है और फिल्म का पूरा जिम्मा जैसे उन्होंने ही संभाल रखा है। कॉमेडी और डर का अच्छा pakage है ये फिल्म। Netflix पे आप घर पे पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं इस फिल्म को ।
Image credit - pinterest
Jana Gana Mana
जन गण मन मलयालम भाषा में रिलीज हुई, दक्षिण भारतीय फिल्म है। पृथ्वी राज सुकुमारन काफी सामाजिक और समसामयिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं और एक फिल्म निर्माता भी हैं। इस फिल्म में वो एक वकील के भूमिका में हैं और फिल्म की कहानी देश से जुड़े एक खास मुद्दे की ओर संकेत करती है। एक प्रोफेसर की मौत से पूरे देश में कोहराम मच जाता है और लोग न्याय चाहते हैं। एक पुलिस अधिकारी को जांच के लिए भेजा जाता है और यह मामला उस अधिकारी को संकट में डाल देता है।
Image credit - pinterest
Netflix की ये फिल्में कंटेंट के मामले में तो काफी अच्छी हैं ही साथ ही ये जोरदार एक्शन, हॉरर, कॉमेडी, थ्रिलर और सस्पेंस के कारण भी काफी अच्छी रही हैं इनकी रेटिंग भी काफी अच्छी है और इसे आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें