Hanuman Teaser Review| Hanuman Budget And Starcast

Hanuman Teaser Review : तेलुगु सिनेमा से एक और अनोखी फिल्म निकलकर सामने आई है, जो हमारे दिव्य इतिहास और संस्कृति के ऊपर आधारित है। लेकिन इस बार स्वयं हनुमान जी आ रहे हैं और पूरी फिल्म उन्ही पर केंद्रित होगी। हाल ही में कार्तिकेय 2 में हम श्री कृष्ण से मिले थे, वो फिल्म कितनी अद्भुत थी इसका अंदाजा हमने फिल्म के कलेक्शन से भी लगा लिया, जिसने ना सिर्फ तेलगु और दक्षिण भारत बल्कि हिंदी में भी कलेक्शन के नए प्रतिमान स्थापित किए थे। हम सभी बचपन से ही भगवान महाबली हनुमान जी और उनकी महान गाथाओं के बारे में सुनते आ रहे हैं। हिंदूधर्म में उनकी महिमा, गुण, भक्ति और शक्ति के बारे में अनेक ग्रंथों एवं पुस्तकों में उल्लेख मिलता है। उन्हें अष्ट सिद्धि और नवनिधि के दाता कहा जाता है। मना जाता है, की उन्हें अमरत्व का वरदान प्राप्त है और वे कलियुग के अंत तक पृथ्वी पर ही वास करेंगे। बचपन से ही हमने हनुमान जी से जुड़ी काफी सारी फिल्में, कार्टून और एन...