Ps-1 (Poneiyan Selvan)
एक और दक्षिण भारतीय फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है जिस तरह हाल में ही RRR, Pushpa, KGF CHAPTER 2, और Vikram ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। अब बारी है_ PS1 की।
Ps1 Review 150करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म भारत के विशेषतः दक्षिण भारत के एक महान साम्राज्य चोल वंश के बारे में आधारित है। फिल्म में चियान विक्रम की एक्टिंग काफी सराहना की पात्र है। ऐश्वर्या राय बच्चन और त्रिशा रानी के किरदार में दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसके अलावा प्रकाश राज, जयम रवि, कार्थी, शोभिता धुलीपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु और सारा अर्जुन भी अपने अपने किरदार में बिलकुल सही लग रहे हैं।
इस फिल्म के निर्देशक मानी रत्नम सर है जिन्होंने इतने अच्छे से सारे किरदारों को सही से प्रयोग किया है।
Pic credit: pinterest
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :
80 करोड़ की रिकॉर्ड ओपनिंग के साथ ही फिल्म ने पहले ही सप्ताह 325 करोड़ की कमाई की और अबतक वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से आगे जा चुकी है।
फिल्म अभी भी अपने बजट से 100 करोड़ दूर है पर आशा है 2 दिन में ही इससे आगे निकल जाए।
Ps1 के साथ ही रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेदा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल :
विक्रम वेदा साउथ की ही फिल्म जिसमे विजय सेतुपति और आर माधवन थे की रीमेक है, बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन इसमें विजय सेतुपति के किरदार की तरह ही दमदार दिख रहे हैं फिर भी रीमेक का टैग फिल्म के लिए कुछ खास अच्छी नही रही। बेशक फिल्म काफी अच्छी है लेकिन जिसने भी साउथ वाली विक्रम वेदा पहले देखी होगी वो फालतू पैसे क्यों बर्बाद करेगा। फिल्म के फ्लॉप होने के सबसे खास कारणों में ये भी एक है और दूसरा तो बॉक्स ऑफिस पर Ps1 छाया हुआ है तो विक्रम वेदा का फ्लॉप होना तय हो था।
FAQS
1. PS1 का बजट कितना है ?
Ans : PS1 का बजट 150 करोड़ है, और फिल्म ने ओपनिंग में ही वर्ल्डवाइड 80 करोड़ का कलेक्शन किया।
2. क्या PS1 हिट हुई ?
Ans : इस साल की एक और सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही जिसने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में लगभग 500 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्मों से जुड़े अपडेट्स आगे भी जारी रहेगा । फिलहाल के लिए बस इतना कहना होगा की अच्छा कंटेंट अच्छी एक्टिंग के बिना फिल्में चलने वाली नही है अब क्योंकि जनता जागरूक हो गई है तो फिल्म मेकर्स को विशेषकर बॉलीवुड को रीमेक से ऊपर उठके अपना एक फ्रेश कंटेंट बनाना होगा और अच्छे एक्टर्स को मौका देना होगा!!
Nice information 👍
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं