Drishyam 2 ( दृश्यम 2 ) Trailer : Review, Release Date,
Drishyam 2 Trailer
Drishyam 2 Review:-
ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में पुरानी फाइल फिर से खुलने वाली है। स्टारकास्ट पहले पार्ट की तरह ही है,बस फिल्म में एक दमदार किरदार देखने को मिलेंगे । "अक्षय खन्ना" इस फिल्म के starcast में जुड़े हैं, और उनका किरदार बिलकुल खतरनाक होने वाला है। बेशक ये इस फिल्म की हाइलाइट बनेंगे ।
अजय देवगण फिर से अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं सबसे मुख्य भूमिका इनकी ही तो है। कहानी चला ही ये रहे हैं। Dark thriller फिल्मों में अजय देवगन का रोल और एक्टिंग का कोई जोड़ नहीं है।
फिल्म में डायलॉग भी दमदार हैं और तब्बू दोबारा फिल्म में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनो तरीके से बदले की फिराक में है और एक बार फिर विजय और उसके परिवार को काफी टॉर्चर होना पड़ेगा।
फिल्म के बारे में -
दृश्यम 2 के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं की ये रीमेक है, ओरिजनल फिल्म हिंदी में रिलीज नही हुई थी बल्कि मलयालम में आई थी, जिसके अभिनेता मोहन लाल सर है। जो काफी साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
अब इस फिल्म पर या तो रीमेक का टैग लगेगा जिससे फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और विक्रम वेदा के तरह ही फ्लॉप हो सकती है। लेकिन इस 90 प्रतिशत लोगों ने ओरिजनल फिल्म देखी ही नही है,क्युकी वो फिल्म कभी हिंदी में आई ही नही और इसी का फायदा अजय देवगण को मिला। क्युकी जिन्होंने ओरिजनल फिल्म नही देखी होगी उनके लिए तो ये ही ओरिजनल है।
यह बात पूरी तरह सही साबित हुई जब दृश्यम 2 के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों का भरी भीड़ देखने को मिला और फिल्म दमदार ओपनिंग के बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार उछाल देखने को मिला है और फिल्म का सुपरहिट होना तो 100 प्रतिशत तय है।
अजय देवगन अपने करियर के शिखर पर हैं, और जिस तरह बीते कुछ महीनों में बड़े बड़े बॉलीवुड अभिनेता जहां अपने फिल्म को फ्लॉप होने से नही बचा पाए, ऐसे समय में बॉलीवुड के सिंघम खुद आगे आए हैं और एक दमदार मास्टरपीस के साथ बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगाने आए हैं।
बाकी कोई डाउट हो या फिर फिल्मों से जुड़ी और चीजें जाननी हो तो इंस्टाग्राम पे फॉलो कर सकते हैं ।
Instagram 👉 @dailymoviesview
फिल्मों से जुड़े और भी अपडेट्स पाने के लिए हमारे Telegram channel join करे। Link - Home page or Main Menu
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें