Drishyam 2 ( दृश्यम 2 ) Trailer : Review, Release Date,

Drishyam 2 Trailer

बॉलीवुड की सबसे खतरनाक Dark Thriller, suspense, Crime Drama फिल्म दृश्यम के दूसरे पार्ट दृश्यम 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

                      Image credit - pinterest

Drishyam 2 Review:-

ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में पुरानी फाइल फिर से खुलने वाली है। स्टारकास्ट पहले पार्ट की तरह ही है,बस फिल्म में एक दमदार किरदार देखने को मिलेंगे । "अक्षय खन्ना" इस फिल्म के starcast में जुड़े हैं, और उनका किरदार बिलकुल खतरनाक होने वाला है। बेशक ये इस फिल्म की हाइलाइट बनेंगे । 


अजय देवगण फिर से अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं सबसे मुख्य भूमिका इनकी ही तो है। कहानी चला ही ये रहे हैं। Dark thriller फिल्मों में अजय देवगन का रोल और एक्टिंग का कोई जोड़ नहीं है। 


फिल्म में डायलॉग भी दमदार हैं और तब्बू दोबारा फिल्म में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनो तरीके से बदले की फिराक में है और एक बार फिर विजय और उसके परिवार को काफी टॉर्चर होना पड़ेगा। 
 

फिल्म के बारे में

Release Date - 18 November 2022

Starcast - Ajay Devgan, shriya sharan, Akshay khamna, Taboo

Director - Abhishek Pathak

Producer - Gulshan Kumar T-Series, Bhushan Kumar 
 
Budget - 50-60 crore

Box office collection - दृश्यम का बजट मात्र 38 करोड़ था और फिल्म का कुल कलेक्शन 112 करोड़ के लगभग का रहा था।
                                  लेकिन दृश्यम 2 ने इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र और दूसरे नंबर पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद तीसरी बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है । भूल भुलैया को पीछे छोड़ते हुए ये दूसरे नंबर पे आ गई है।  

फिल्म ने पहले ही दिन 15.75 करोड़ का कलेक्शन किया; दूसरे दिन इसमें उछाल देखने को मिला और 21.37 करोड़ कमाई रही; तीसरे दिन फिल्म की कमाई में भरी उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 27 करोड़ का कलेक्शन किया। अभी तो बस 3 ही दिन हुए हैं, और फिल्म के कलेक्शन में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, इसमें कोई शक नही की ये फिल्म 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करे। क्योंकि अजय देवगण का क्रेज फैंस पे सर चढ़ के बोल रहा है, और सिनेमा घरों में भरी भीड़ के अलावा टिकेट्स लगता सोल्ड आउट हो रहे हैं। 

दृश्यम 2 के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं की ये रीमेक है, ओरिजनल फिल्म हिंदी में रिलीज नही हुई थी बल्कि मलयालम में आई थी, जिसके अभिनेता मोहन लाल सर है। जो काफी साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। 

                                अब इस फिल्म पर या तो रीमेक का टैग लगेगा जिससे फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और विक्रम वेदा के तरह ही फ्लॉप हो सकती है। लेकिन इस 90 प्रतिशत लोगों ने ओरिजनल फिल्म देखी ही नही है,क्युकी वो फिल्म कभी हिंदी में आई ही नही और इसी का फायदा अजय देवगण को मिला।  क्युकी जिन्होंने ओरिजनल फिल्म नही देखी होगी उनके लिए तो ये ही ओरिजनल है। 

यह बात पूरी तरह सही साबित हुई जब दृश्यम 2 के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों का भरी भीड़ देखने को मिला और फिल्म दमदार ओपनिंग के बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार उछाल देखने को मिला है और फिल्म का सुपरहिट होना तो 100 प्रतिशत तय है। 

अजय देवगन अपने करियर के शिखर पर हैं, और जिस तरह बीते कुछ महीनों में बड़े बड़े बॉलीवुड अभिनेता जहां अपने फिल्म को फ्लॉप होने से नही बचा पाए, ऐसे समय में बॉलीवुड के सिंघम खुद आगे आए हैं और एक दमदार मास्टरपीस के साथ बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगाने आए हैं। 

बाकी कोई डाउट हो या फिर फिल्मों से जुड़ी और चीजें जाननी हो तो इंस्टाग्राम पे फॉलो कर सकते हैं । 

Instagram 👉 @dailymoviesview

फिल्मों से जुड़े और भी अपडेट्स पाने के लिए हमारे Telegram channel join करे। Link -  Home page or Main Menu 



 
                

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ram Setu ( राम सेतु ) release date,Budget and trailer review

'An Action Hero' Trailer : Review| Ayushmann Khurrana another masterpiece|starcast |

Pathan Box Office Collection Day 14 : शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' हिंदी बेल्ट में 'रॉकी भाई' से भी आगे निकल गई