Doctor G Release Date, Ayushman khurana Fees and Film Budget

Doctor G 

आयुष्मान खुराना की फिल्म Doctor G, 14 October को सिनेमाघरों में आनेवाली है। 
आयुष्मान हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं इसलिए फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।

Image credit - pinterest

Doctor G star cast 

  निर्देशक :  अनुभूति कश्यप 

  स्टार / लीड रोल : आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत, शैफाली शाह 


Budget & Ayushman khurana Fees 

आजकल फिल्में चल नही रही और सितारे करोड़ों रुपए मांगते हैं, बाद में फिल्म फ्लॉप हो जाती है और बजट की रिकवरी होती नही, जिससे पूरा बोझ निर्माता पर आ जाता है। ऐसे में कुछ एक्टर्स हैं जो बीच का रास्ता निकालते हैं । 

:-  जैसे आयुष्मान खुराना ने इस बार अपनी फीस का 60% शूटिंग के दौरान लिया फिर बचे हुए 40% फिल्म के रिलीज होने के बाद लेंगे।

Doctor G story line

फिल्म की कहानी की बात करे तो इसमें आयुष्मान खुराना एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं जिसने डॉक्टर बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम तो पास कर लिया लेकिन उसे प्रवेश gynecology कक्षाओं में मिलता है।

Box office collection of Doctor G

* आयुष्मान की फिल्म डॉक्टर जी पहले दिन की कमाई मात्र 3.87crore रही ।
लेकिन अगले ही दिन फिल्म ने बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और  5.85crore का बिजनेस किया ।
                                         फिल्म को रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं तो देखना ये हैं की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने दिन चलती है और फिल्म का कलेक्शन कहां तक जाता है। 



                             ये थीं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें। आगे की जानकारी के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है डॉक्टर G। आगे के आर्टिकल में हम फिल्म के कलेक्शन और रिव्यू के बारे में बात करेंगे। 

For download Doctor G and other updates of upcoming and New release movies join our telegram channel. Channel link in main menu and Home page. 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ram Setu ( राम सेतु ) release date,Budget and trailer review

'An Action Hero' Trailer : Review| Ayushmann Khurrana another masterpiece|starcast |

Pathan Box Office Collection Day 14 : शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' हिंदी बेल्ट में 'रॉकी भाई' से भी आगे निकल गई