Aadipurush Teaser Prabhas
Review of Aadipurush Teaser
बाहुबली और बाहुबली 2 में देश और दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले प्रभास की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते है इसी में उनकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर फैंस में गजब का क्रेज है।
Review
Positive :-
1. शरद खेलखर की आवाज जिन्होंने बाहुबली और बाहुबली 2 में भी अपनी दमदार आवाज दी थी। काफी समय से लोग प्रभास के बाहुबली जैसी आवाज सुनना चाहते हैं क्योंकि प्रभास की वास्तविक आवाज में वो बात नहीं है।
2. फिल्म के डायलोग का अच्छा प्रयोग किया गया है और डायलॉग भी दमदार है।
3. आदिपुरूष में प्रभास का भगवान राम का रूप काफी आकर्षक लग रहा है।
4. फिल्म की लगातार ट्रोलिंग के बाबजूद प्रभास को उनके फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है और हैदराबाद एवं अयोध्या में टीजर लॉन्च के समय फैंस का गजब का क्रेज देखने को मिला।
Negatives:-
2. सैफ अली खान को लोग रावण कम खिलजी और तुगलक से तुलना ज्यादा कर रहे हैं।
3. प्रभास जो भगवान राम के किरदार में हैं उन्होंने चमड़े की वस्तुओं का उपयोग किया है जो टीजर में साफ दिख रहा है। हालांकि भगवान राम खड़ाऊ पहनते थे लेकिन इसमें चप्पल का प्रयोग देखने को मिल रहा है।
4. लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉलिंग कर रहे हैं।
आदिपुरूष को जहां एक और फैंस का सपोर्ट मिल रहा है तो दूसरी तरफ टीजर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग जमकर इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।
हालांकि यह बस टीजर ही था ट्रेलर आना बाकी है, लेकिन 500 करोड़ की बजट वाली फिल्म से लोग बेशक अच्छे की उम्मीद रखते हैं खासकर जब फिल्म प्रभु श्री राम पर आधारित है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें